महासमुन्द

23 से 27 परीक्षण शिविर
10-Nov-2021 6:19 PM
23 से 27 परीक्षण शिविर

महासमुंद, 10 नवम्बर। राष्ट्रीय वयोश्री व एडिप योजनांतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले वृद्ध, बेसहारा लोगों व दिव्यांगों को जीवन सहायक व्हील चेयर व अन्य सहायक उपकरण मुहैया कराए जाएंगे। इसके लिए वरिष्ठजनों व दिव्यांगों का पंजीकरण महासमुंद जिले के सभी जनपद पंचायतों में 23 से 27 नवंबर 2021 तक आयोजित परीक्षण शिविर होगा।

परीक्षण के बाद अलग से शिविर लगाकर पात्र वरिष्ठ बसना जनपद पंचायत में पहला शिविर 23 नवंबर को मंगल भवन में आयोजित होगा। 24 नवंबर को महासमुंद के जिला चिकित्सा परिसर में,25 नवंबर को पिथौरा के मिडिल स्कूल लाखागढ़ में, सरायपाली में 26 नवंबर को जनपद पंचायत परिसर और अंतिम शिविर 27 नवंबर को बागबाहरा के पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित होगा। शिविर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक संचालित होगा।
 


अन्य पोस्ट