महासमुन्द

रेत खुदाई से मना करने पर बुजुर्ग महिला की पिटाई, जुर्म
10-Nov-2021 5:05 PM
रेत खुदाई से मना करने पर बुजुर्ग महिला की पिटाई, जुर्म

महासमुंद, 10 नवम्बर। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम चिंगरौद रेत घाट से रेत निकाल रहे लोगों ने 65 वर्षीय महिला की पिटाई कर दी। वृद्धा ने इन लोगों को खेत के बगल से अवैध उत्खनन कर रेत निकालने से मना किया था। इसी बात से नाराज होकर लोगों ने वृद्धा की पिटाई कर दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ  मामला दर्ज कर लिया है।  पुलिस के अनुसार ग्राम चिंगरौद निवासी घसनीन बाई पति रामदयाल सतनामी नदी से सटे अपने खेत को देखने गई थी। इसी दौरान गांव के छबि, तीजकुमार व अन्य लोग रेत खदान से रेत निकाल रहे थे। इसे देखकर प्रार्थिया ने खेत से दूर हटकर रेत का परिवहन करने को कहा। इससे नाराज होकर सभी ने महिला से गाली-गलौच करते हुए पिटाई कर दी।
 


अन्य पोस्ट