महासमुन्द

ओडिशा सीमा से लगा राटापाली सडक़ के लिए बरसों से तरस रहा, पैदल चलना भी मुश्किल
09-Nov-2021 5:48 PM
ओडिशा सीमा से लगा राटापाली सडक़ के लिए बरसों से तरस रहा, पैदल चलना भी मुश्किल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 9 नवम्बर।
ओडिशा सीमा से लगा हुआ महासमुंद जिले का ग्राम पंचायत राटापाली सडक़ के लिए बरसों से तरस रहा है। वर्ष 2017-18 में मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत नर्रा नाला से राटापाली पहुंच मार्ग के लिए लगभग 98 लाख रुपए की स्वीकृति भाजपा शासन काल में हुई थी। इसके बाद ठेकेदार द्वारा मुरम डालकर चौड़ीकरण करने काम शुरू कर दिया था, लेकिन अब तक इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया। संबधित विभाग के अधिकारी इसकी सुध नहीं ले रहे हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के समय में चार माह इस मार्ग पर सायकल चलाना तो दूर की बात पैदल चलना मुश्किल होता है। इसी दलदली मार्ग से चलकर यहां के बच्चे नर्रा स्कूल पढऩे जाते हैं। नर्रा से राटापाली की दूरी मात्र डेढ़ से दो किलोमीटर है। ग्रामीण जगदीश पटेल, नरेंद्र पटेल, मोहरत यादव व डिगेश यादव के साथ अन्य इस रास्ते का काम फि र से शुरू करने की मांग की है, ताकि ग्रामीणों का आवागमन आसान हो।
 


अन्य पोस्ट