महासमुन्द

महासमुंद-तुमगांव निकाय को छोडक़र सभी निकायों में दोनों डोज का टीका शतप्रतिशत
09-Nov-2021 5:41 PM
महासमुंद-तुमगांव निकाय को छोडक़र सभी निकायों में दोनों डोज का टीका शतप्रतिशत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 9 नवम्बर।
जिले के महासमुंद और तुमगांव निकाय को छोडक़र सभी निकायों में दोनों डोज का टीका शतप्रतिशत लोगों को लगा लिया गया है। अब त्योहार के दो दिन के छुट्टी के बाद बचे हुए निकायों में भी तेजी से अभियान चलाया जा रहा है। त्योहार के कुछ ही दिन पहले एक ही गांव से तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिनमें 2 बच्चे भी शामिल हैं। इसके सामने आते ही स्वास्थ्य विभाग अब कोरोना की टेस्टिंग पर बल दे रहा है। हालांकि त्योहारी दिनों में कोरोना के कम ही टेस्ट किए गए हैं, लेकिन अब विभाग की ओर से इसमें तेजी लाने की कवायद की जा रही है।

मालूम हो कि मार्च 2020 से कोरोना के आने के बाद से ही सरकार की ओर से समय-समय पर कोरोना से बचाव के लिए दिशा.निर्देश जारी होते रहे हैं। जिनमें से सबसे बेसिक सावधानी, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, टीकाकरण और जांच रही। त्योहारी सीजन के बाजार में न तो सोशल डिस्टेंसिंग देखने को मिला और न ही किसी के चेहरे पर मास्क। भले ही वर्तमान समय में जिले में कोरोना के केसेस कम ही हैं, लेकिन इसका खतरा अभी भी विशेषज्ञ बता रहे हैं। त्योहारी सीजन की ऐसी लापरवाहियों से समय रहते बचाव हो, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग लोगों को टेस्टिंग के लिए भी जागरूक कर रहा है।

बताना जरूरी है कि नवम्बर के 3 तारीख को 1 की मौत हुई थी। अब तक जिले के 367 लोगों की मौत हुई है। वहीं अब तक जिले में कुल 31371 संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 31001 स्वस्थ हुए हैं। जिला कोरोना जांच दल अधिकारी डॉ. छत्रपाल चंद्राकर ने बताया कि कोरोना जांच करने के लिए हमारे पास पर्याप्त मात्रा में टेस्टिंग किट है और जल्द से जल्द रिपोर्ट भी प्रदान कर रहे हैं। त्योहार के बाद इसमें गति लाने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं और कहीं से भी एक पॉजिटिव मिलने पर तत्काल कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर कोरोना की जांच की जा रही है।

विभागीय जानकारी के अनुसार जिले में टीकाकरण के लिए 18 प्लस और 45 प्लस कैटेगरी में कुल 722575 लोगों को लक्षित किया गया था। पहले डोज के टीकाकरण में शत.प्रतिशत लोगों को टीका लगाया गया है। वहीं अब तक जिले में लगभग साढ़े 4 लाख लोगों को टीका लगा लिया गया है।

शहरी क्षेत्र में सौ फीसद वैक्सीनेशन के बाद ग्रामीण क्षेत्रों पर फोकस करके अभियान चलाया जाएगा ताकि दूसरे डोज के टीकाकरण में भी महासमुंद प्रदेश में टॉप पर रहे।
दीपावली के बाद कोरोना टीकाकरण में थोड़ी तेजी देखने को मिल रही है। कल सोमवार को ही विभाग द्वारा 150 से अधिक जगहों पर टीकाकरण अभियान चलाया गया, जहां बीते सप्ताह की अपेक्षा कल सोमवार को इसमें गति देखने को मिली। जिला अस्पताल टीकाकरण सेंटर के अनुसार दीपावली से पहले दिन में टीके की 2 वायल ही मुश्किल से उपयोग होती थी। सोमवार को 35 लोगों को टीका लगाया गया। जिसमें से अधिकांश दूसरे डोज के लाभार्थी ही थे।
 


अन्य पोस्ट