महासमुन्द

बीज व कृषि विकास निगम से किसानों को मिले ट्रैक्टर में बैठकर मातर उत्सव में शामिल हुए अग्नि
09-Nov-2021 5:38 PM
बीज व कृषि विकास निगम से किसानों को मिले ट्रैक्टर में बैठकर मातर उत्सव में शामिल हुए अग्नि

महासमुंद जिले में 12 और किसानों को ट्रैक्टर जल्द मिलेगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 9 नवम्बर।
सिरपुर क्षेत्र के दो किसानों ग्राम सेनकपाट निवासी गजाधर निषाद और सुकुलबाय निवासी खोरबाहरा राम ध्रुव को राज्य बीज व कृषि विकास निगम से ट्रैक्टर प्राप्त हुआ है। निगम से अनुदान का ट्रैक्टर पाकर किसानों की दीपावली की खुशी दोगुनी हुई है। छग राज्य बीज व कृषि विकास निगम के अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर ने मातर के अवसर पर किसानों के अनुरोध पर उनके घर पहुंचकर ट्रैक्टरों का पूजन किया।

मालूम हो कि इन किसानों को तीन माह के अंदर 40 से 50 फीसद छूट के साथ ट्रैक्टर मिल गया। कृषि यांत्रिकीकरण सबमिशन के तहत बीज निगम की ओर से महासमुंद जिले में 12 और किसानों को ट्रैक्टर जल्द मिलेगा। ग्राम सेनकपाट में किसान को मिले नए ट्रैक्टर में निगम अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर को बिठाकर किसानों ने बाजे-गाजे के साथ पारंपरिक राउत नृत्य व सुआ नृत्य कर उनका जोरदार स्वागत किया। सिरपुर क्षेत्र के ग्राम परसाडीह, सेनकपाट, खड़सा, पासिद, सुकुलबाय में आयोजित मातर महोत्सव में शामिल होकर अग्नि चंद्राकर ने लोगों को निगम की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी। साथ ही इनका लाभ लेने के लिए प्रेरित भी किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामवासियों की मांग पर सुकुलबाय में सांस्कृतिक मंच के लिए 3 लाख रुपए देने की घोषणा की और कबड्डी ग्राउंड का उद्घाटन किया।


अन्य पोस्ट