महासमुन्द

देशी अंदाज में बाजार का खाका खींचने की तैयारी पूरी
09-Nov-2021 5:25 PM
देशी अंदाज में बाजार का खाका खींचने की तैयारी पूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 9 नवम्बर।
कलेक्टर डोमन सिंह ने कल सोमवार को जिला पंचायत के सभागार में जिले के सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहित कृषि से जुड़े जिला अधिकारियों व ब्लॉक अधिकारियों, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एनआरएलएम से जुड़े अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक लेकर कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत प्रेरणा व उनके द्वारा तैयार उत्पादकों के प्रचार के साथ इसका उद्देश्य आधुनिक बाजार में स्वदेशी उत्पादों और इससे जुड़े लोगों को प्रोत्साहित करना है। इस क्रम में जिला स्तरीय बिहान बाजार जिला मुख्यालय में 17 नवंबर को लगेगा,जो सुबह 11 से शाम 7 बजे तक खुला रहेगा। इसमें बिहान समूह की दीदियां अपने उत्पाद सामग्रियों के स्टॉल लगाएंगी। देशी अंदाज में बिहान बाजार का खाका खींचने की तैयारी की जा रही है। इसमें लोगों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

कलेक्टर ने बैठक में गोठानों में गोबर की खरीदी और वर्मी कम्पोस्ट विक्रय सहित भुगतान की जानकारी ली। जिला पंचायत सीईओ एस. आलोक, डिप्टी कलेक्टर डा. नेहा कपूर, डिप्टी कलेक्टर पूजा बंसल, उप-संचालक पशु चिकित्सक सेवाएं डा. डीडी झारिया, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा भोलाप्रसाद चंद्राकर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। वहीं कलेक्टर ने जिले में स्वीकृत गोठान और निर्माण के कार्य की प्रगति और राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना दैनिक प्रगति का ब्यौरा लिया। अधिकारियों ने बताया कि लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 35990 आवेदन प्राप्त हुए हैं। वहीं 6000 से अधिक आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री की जा चुकी है।


अन्य पोस्ट