महासमुन्द

ढाबे के सामने खड़े ट्रक में अज्ञात ने लगा दी आग, जलकर खाक
08-Nov-2021 5:47 PM
ढाबे के सामने खड़े ट्रक में अज्ञात ने लगा दी आग, जलकर खाक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 8 नवंबर।
ढाबे के सामने खड़े ट्रक में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी। इससे ट्रक जलकर खाक हो गया।
 बताया जा रहा है कि दीपावली पर्व के मद्देनजर सुरक्षा के लिहाज से चालक ने ट्रक को ढाबा के सामने खड़ा किया था। लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन जब तक काबू पाते ट्रक जलकर खाक हो गया। मामला सरायपाली थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ  मामला दर्ज कर लिया है।

सरायपाली पुलिस के अनुसार वार्ड क्रमांक 11 निवासी जावेद खान की ट्रक को अज्ञात व्यक्ति ने जला दिया है। उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि ट्रक क्रमांक सीजी 07 सीए 2725 का चालक शाहरुख खान रायपुर गया था। चार नवंबर को गाड़ी लाकर वह पठानिया ढाबा के सामने खड़ा कर दिवाली की छुट्टी में घर चला गया था। इसके बाद 5-6 नवंबर की दरम्यानी रात लगभग 3 बजे पठानिया ढाबा के कर्मचारी ने जावेद को फोन करके बताया गया कि अज्ञात व्यक्ति ट्रक को जलाकर भाग गया है।

सूचना पर जावेद जब मौके पर पहुंचा तो ट्रक जलकर खाक हो चुकी थी। आस-पास लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन ट्रक जल गया। गाड़ी के अंदर आरसी बुक व बीमा के दस्तावेज भी रखे थे, वह भी जल गए। इस आगजनी से ट्रक मालिक को करीब 4 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।


अन्य पोस्ट