महासमुन्द

सिक्योरिटी डिपॉजिट के नाम पर चार गुना बिजली बिल
08-Nov-2021 5:46 PM
सिक्योरिटी डिपॉजिट के नाम पर चार गुना बिजली बिल

महासमुंद, 8 नवंबर। साल में एक बार सिक्योरिटी डिपॉजिट लेने के कारण इस महीने बिजली का बिल चार गुना हो गया है। जिस घर में बिजली बिल 400 रुपए आता था, उसका बिजली बिल इस महीने 1600 रुपए आया है। उपभोक्ता बिजली बिल की भारी रकम को देखकर परेशान हो गए हैं, वहीं ग्रामीण अंचलों में भी बिल एक हजार रुपए के पार पहुंच गया है। ग्रामीण भी परेशान हंै। महकमे की मनमानी से ग्राम खरोरा के ग्रामीण बिजली दफ्तर घेरने का प्लान बना रहे हैं।

बिजली विभाग के अफसरों की मानें तो बिल में इस महीने सिक्योरिटी डिपॉजिट जोड़ा गया है। इसके कारण बिजली बिल अधिक आया है। उन्होंने बताया कि हर साल सिक्योरिटी डिपॉजिट विद्युत विभाग लेता है, जो सालभर के लिए होता है। इस बार नवंबर में डिपॉजिट लिया जा रहा है। बिल में बिजली हाफ  का लाभ उपभोक्ताओं को दिया गया है, लेकिन सिक्योरिटी डिपॉजिट तो उपभोक्ताओं को भरना ही होगा।

जानकारी मिली है कि जिला मुख्यालय के नजदीकी ग्राम खरोरा निवासी किसन चंद्राकर के नाम इस बार बिजली बिल 2114 रुपए आया है। हर महीने 800 रुपए बिल आता था। इसी महीने 2114 रुपए आया है। ग्राम खरोरा निवासी रामाधर चंद्राकर व हेमू चंद्राकर को इस महीने बिजली बिल 600 के बजाए 1690 व 1600 रुपए आया है, जो कि सीधे तौर पर ढाई गुना अधिक है।
 


अन्य पोस्ट