महासमुन्द

महासमुंद मेडिकल कॉलेज संबद्ध जिला अस्पताल में अब जनरल हुई सोनोग्राफी-एक्सरे की सुविधा
08-Nov-2021 5:08 PM
महासमुंद मेडिकल कॉलेज संबद्ध जिला अस्पताल में अब जनरल हुई सोनोग्राफी-एक्सरे की सुविधा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 8 नवम्बर।
महासमुंद मेडिकल कॉलेज संबद्ध जिला अस्पताल में वर्तमान में सोनोग्राफी और एक्सरे की सुविधा को जनरल कर दिया गया है। इसके चलते जिले के बहुत से लोगों को चिकित्सीय सुविधा का लाभ मिल रहा है। मालूम हो कि मेडिकल कॉलेज के अधिग्रहण के बाद अस्पताल की व्यवस्थाओं का विस्तार किया जा रहा है, ताकि अच्छी व सस्ती स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ जन सामान्य को अधिक से अधिक मिल सके।

जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल में अगस्त माह के दूसरे पखवाड़े से ही सोनोग्राफी और एक्सरे की सुविधा को जनरल कर दिया गया था। पहले सोनोग्राफी जांच सिर्फ गर्भवती महिलाओं की ही होती थी और एक्सरे किसी दुर्घटना के शिकार व्यक्ति या फिर इमरजेंसी में आए मरीज का ही होता था। इसके चलते अन्य समस्याओं से ग्रसित लोग, जिन्हें सोनोग्राफी और एक्सरे कराने की जरूरत होती थी, वे या तो निजी हास्पिटल या फिर निजी पैथालॉजी का रुख करने को मजबूर थे। इससे उन्हें अतिरिक्त आर्थिक भार भी वहन करना पड़ता था। अब सुविधा को जनरल करने से रोजाना सोनोग्राफी व एक्सरे की लगभग 100 जांच हो रही हैं, जो पहले बहुत कम थी।

विभागीय जानकारी के मुताबिक जनवरी से लेकर अगस्त माह तक कुल 907 सोनोग्राफी हुई है। जनरल करने से अकेले सितंबर माह में ही 415 और अक्टूबर माह में 522 सोनोग्राफी हुई हैं। वहीं जनवरी से अगस्त के दौरान कुल 2425 के मुकाबले सितंबर माह में 607 व अक्टूबर में 798 एक्सरे जांच हुए। इस तरह सुविधा को जनरल करने के बाद जांच रिपोर्ट भी लोगों को जल्द प्रदान की जा रही है। जबकि पहले ऐसी सुविधाओं के नाम पर दिन भर जांच के सैंपल ही देने होते थे और जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही सही उपचार की सुविधा मिल पाती थी। इसमें 1 से 2 दिन लग जाते थे। अब यदि इमरजेंसी है तो शाम तक या फिर अगले दिन सुबह लोगों को रिपोर्ट मिल रही है, जिससे लोगों का उपचार भी त्वरित और सही तरीके से हो पा रहा है।
 


अन्य पोस्ट