महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 2 नवंबर। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में जनसंपर्क विभाग महासमुंद द्वारा लगायी गयी छायाचित्र प्रदर्शनी का मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं विधायक विनोद चंद्राकर ने फ़ीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान कलेक्टर डोमन सिंह सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक साथ थे। संसदीय सचिव ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
जनसंपर्क अधिकारी एसआर पाराशर ने मुख्य अतिथि को बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार के विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाने के लिए प्रदर्शनी लगाई गई है। इस अवसर पर सहायक जनसंपर्क अधिकारी हेमनाथ सिदार मौजूद थे।
कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित मिनी स्टेडियम में आयोजित हुआ। इसमें जनसंपर्क सहित विभिन 21 विभागों स्कूल शिक्षा, स्वास्थ्य, श्रम, समाज कल्याण, जिला पंचायत, पुलिस, खेल, पूर्व सैनिक संगठन, कृषि, उद्यानिकी सहित अन्य विभागों के प्रदर्शनी स्टाल लगाए गए।