महासमुन्द

गांव में घुसे 4 भालू, जंगल खदेड़ा ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील
02-Nov-2021 4:58 PM
गांव में घुसे 4 भालू, जंगल खदेड़ा ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 2 नवंबर।
कल सुबह-सुबह कसेकेरा में चार भालू आ धमके। किसी तरह ग्रामीणों ने उन्हें जंगल की ओर खदेड़ा और वन विभाग को इसकी सूचना दी। वन विभाग ने आसपास के ग्रामीणों को जंगल की ओर नहीं जाने तथा घर में भी सतर्क रहने कहा है। वन विभाग के कर्मचारी इन भालुओं पर नजर रखे हुए हैं।
 


अन्य पोस्ट