महासमुन्द

महासमुंद मेडिकल कॉलेज को मान्यता नहीं मिलना कांग्रेस की नीयत को दर्शाता है-आप
01-Nov-2021 6:43 PM
महासमुंद मेडिकल कॉलेज को मान्यता नहीं मिलना कांग्रेस की नीयत को दर्शाता है-आप

महासमुंद,1 नवम्बर। आम आदमी पार्टी ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि महासमुंद मेडिकल कॉलेज को मान्यता नहीं मिलना कांग्रेस की नीयत को दर्शाता है। काम को लटकाना कांग्रेस की नीति है। तीन बार मौका मिलने के बाद भी महासमुंद मेडिकल कॉलेज क ो मान्यता नहीं मिल पाई, जिस पर वर्ततमान मेडिकल कॉलेज डिन डॉ निगम का कहना है कि हमारे द्वारा 80 प्रतिशत काम पूर्ण कर लिया गया है पर शासन द्वारा जो काम होना है, नये औजार खरीदना, बिल्डींग सेटप, फर्निचर, लैब, इन सबके लिए न ही टेंडर किया जा रहा है और न ही राशि दी जा रही है, इसमें हमारी कोई जवाबदेही नहीं है, पूर्णत: सरकार के द्वारा यह काम होना है। इस तरह इसमें कांग्रेस का दोगलापन नजर आता है। यह घोषणा जनता से वाहवाही लूटने का एक आसान तरीका था।

जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र चन्द्राकर ने कांग्रेस सरकार को चेतावनी दी है कि जिन योजनाओं की घोषणा की गई है, पहले उन पर अमल की जाए, फिर नई योजनाएं बनाई जाए।
 


अन्य पोस्ट