महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,1 नवम्बर। प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ महासमुंद ने अपनी एक सूत्रीय मांग पुरानी पेंशन के लिए संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर को ज्ञापन सौंपा। जिस पर उन्होंने उनकी मांगों की ओर शासन का ध्यानाकर्षित कराने का आश्वासन दिया।
रविवार को प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर से मुलाकात की।
इस दौरान पदाधिकारियों ने बताया कि वर्ष 1998-99 में तत्कालीन कांग्रेस शासन द्वारा शिक्षाकर्मी भर्ती योजना 1997 के तहत मध्य प्रदेश शासन अंतर्गत स्थानीय निकायों जनपद पंचायतध्जिला पंचायत एवं नगरी निकाय द्वारा शिक्षा विभाग के आदेशानुसार शिक्षाकर्मी वर्ग 1,2,3 की भर्ती शिक्षा विभाग के रिक्त पदों के विरुद्ध की गई थी। शिक्षकों की परिवीक्षा अवधि पूर्ण होने पर नियमितीकरण किया गया है एवं सेवाएं अब तक शिक्षा विभाग में निरंतर जारी है। एक ही विभाग में 98.99 से अब तक नियमित कार्य करते रहे हैं। अल्प वेतन और उपेक्षा पूर्ण वातावरण में प्रदेश के दूरस्थ ग्राम्यांचलों में शिक्षण कार्य करते रहे हैं।
इस अवसर पर प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ के अनिल ढीढी, ब्लाक अध्यक्ष एवं प्रांतीय कार्यकारिणी, नवीन चन्द्राकर प्रांतीय सचिव, श्रवण सिन्हा प्रांतीय कार्यकारिणी, भुनेश्वर साहू, श्यामलाल मन्नाडे,कन्हैया साहू, भरत कन्नौजे, लोकनाथ ठाकुर कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष, उदेराम साहू, ब्लाक संयोजक, वेद राम गिलहरे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।