महासमुन्द

शराब संग 2 गिरफ्तार
08-Aug-2021 9:35 PM
शराब संग 2 गिरफ्तार

महासमुंद, 8 अगस्त। खल्लारी पुलिस ने एक स्थानीय के साथ महासमुंद के एक युवक को शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया है। टीम ने इसके पास से 98 शीशी देशी शराब जब्त किया है। इसकी कीमत 8200 रुपए है। आरोपी खल्लारी से शराब लेकर महासमुंद की ओर जा रहे थे। पचेड़ा के तालाब पार के पास दोनों पकड़े गए। आरोपियों के खिलाफ  आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है। 

खल्लारी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देशी प्लेन शराब तस्करी के आरोप में ग्राम पचेड़ा निवासी हिरऊराम माण्डले (49) एवं स्टेशन रोड महासमुंद निवासी जावेद खान (34) को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान एक सफेद रंग की बोरी से 89 शीशी देशी शराब एवं 09 शीशी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। 
 


अन्य पोस्ट