महासमुन्द

घर के सामने खड़ी वैन में लगा दी आग, जांच
08-Aug-2021 9:34 PM
घर के सामने खड़ी वैन में लगा दी आग, जांच

महासमुंद, 8 अगस्त। पटेवा थाना क्षेत्र के ग्राम सिंधौरी में अज्ञात ने एक व्यक्ति के घर के सामने खड़ी वैन में आग लगा दी। प्रार्थी ने आगजनी की शिकायत थाने में दर्ज कराई है।
थाना से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सिंधौरी निवासी नेमू मन्नाडे (30) ने अपनी कार क्रमांक सीजी 10 जीएल 0225 को घर के सामने खड़ी किया था। रात 12 बजे अज्ञात व्यक्तियों ने कार में आग लगा दी। नेमू के भाई मन्नू मन्नाडे को आगजनी की सूचना जैसे हुई, अपने भाई नेमू मन्नाडे को बताया। उसके बाद दोनों ने आग बुझाई। आग पर काबू पाने में देरी हो गई, इसलिए कार जलकर खाक हो गई। इस आगजनी से 1 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि पुलिस को शिकायत प्राप्त हो ेगई है। शिकायत पर जांच में शुरू हो गई है। 
 


अन्य पोस्ट