महासमुन्द

महासमुंद, 8 अगस्त। बूथ प्रबंधन समिति के जिला प्रभारी पीयूष कोसरे की उपस्थिति में गत दिवस कांग्रेस जिलाध्यक्ष डा. रश्मि चंद्राकर की अध्यक्षता में बूथ प्रबंधन समिति के विधानसभावार गठन किया गया। विधानसभावार प्रभारी पीयूष कोसरे व जिलाध्यक्ष डा. रश्मि द्वारा महासमुंद विधानसभा के लिए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अरुण चंद्राकर को प्रभारी व गोविंद साहू को सहप्रभारी नियुक्त किया गया है। सरायपाली विधानसभा के लिए प्रभारी सुनील शर्मा, सहप्रभारी महेंद्र बाघ, बसना विधानसभा के लिए प्रभारी दाऊलाल चंद्राकर, सहप्रभारी अनंत वर्मा, खल्लारी विधानसभा के लिए प्रभारी हुलास गिरी गोस्वामी, सहप्रभारी तेजन चंद्राकर को नियुक्त किया गया है।
चारों विधानसभा में नियुक्त किए गए। प्रभारियों की उपस्थिति में केंद्र सरकार द्वारा पेगासस जासूसी कांड की जांच ना कराए जाने पर रोष जाहिर करते हुए निंदा प्रस्ताव पारित किया गया।