महासमुन्द

जमीन बेचकर परिजनों के नाम पर ली थी पॉलिसी
08-Aug-2021 8:50 PM
जमीन बेचकर परिजनों के  नाम पर ली थी पॉलिसी

चिटफंड के झांसे में आकर कई ने संपत्ति के साथ पैसे को भी खो दिये

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 8 अगस्त।
पिथौरा ब्लॉक के लाखागढ़ निवासी किसान रामलाल साहू ने आरोग्य धनवर्षा डेवलपर्स एंड एलाइट लिमिटेड में अपनी 2 एकड़ जमीन बेचकर 14 लाख 27 हजार का विभिन्न स्कीम के तहत परिजनों के नाम पर कुल 86 पॉलिसी खरीदी थी। पॉलिसी 2011 से 2015 तक की थी। रामलाल साहू के मुताबिक-मैं अपने परिचितों के माध्यम से महासमुंद स्थित कंपनी के ऑफिस गया। कंपनी के संचालक मंडल ने लाभ का जाल फैलाया, फिर मैंने एक पॉलिसी ले ली। 

इसी तरह बागबाहरा के ग्राम सम्हर की बुजुर्ग महिला थनवरिन बाई साहू ने अपनी संपत्ति बेचकर अपने व अपने पुत्र के नाम पर चिटफंड कंपनी में 9 लाख रुपए का निवेश किया। थनवरिन बाई कहती हैं कि निवेश के लिए बड़ोदरा की एचवीएन रियलिटी एंड इंटरप्राइजेस इंडिया लिमिटेड के एजेंट्स ने ऐसे लाभ का सपना दिखाया कि हम उसके झांसे में आ गए और संपत्ति के साथ पैसे को भी खो दिया।

अब जमीन बेचकर मिले राशि से पॉलिसी के लिए इतनी बड़ी राशि दे दी कि वर्तमान में हमारी आर्थिक हालत बहुत खराब हो गई है। रकम दोगुना होने के झांसे में आकर मैंने अपने नाम पर 5 लाख रुपए व अपने पुत्र के नाम पर 4 लाख रुपए की एफ डी स्कीम ले ली। इस राशि को 5 मार्च 2013 को जमा किया था। जिसकी निकासी तिथि मार्च 2021 में है। पैसे लेने के बाद कम्पनियां ऐसे भागीं कि कुछ पता ही नहीं चला।

 


अन्य पोस्ट