ताजा खबर
सेक्स सीडी कांड
छत्तीसगढ़ संवाददाता
रायपुर, 27 जनवरी। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सेक्स सीडी कांड में उन्हें फिर से आरोपी बनाए जाने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, कि वो सेशन कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे।
सेक्स सीडी कांड में लोवर कोर्ट ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल का नाम आरोप पत्र से हटा दिया था। इसके खिलाफ सीबीआई ने सेशन कोर्ट में अपील की। कोर्ट ने सीबीआई की दलील को मान लिया, और लोवर कोर्ट के पूर्व सीएम को बरी करने के फैसले को निरस्त कर दिया।
सेशन फैसले के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल को सेक्स सीडी कांड में बाकी आरोपियों की तरह मुकदमे का सामना करना पड़ेगा। इस पूरे मामले पर पूर्व सीएम श्री बघेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि यह न्यायालयीन प्रक्रिया है, और सेशन कोर्ट के आदेश के विरोध में हाईकोर्ट जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि पूर्व मंत्री राजेश मूणत का सीडी बनाकर चरित्रहनन के मामले में सीबीआई ने विनोद वर्मा, विजय भाटिया, कैलाश मुरारका को आरोपी बनाया है। इस प्रकरण पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी आरोपी हैं।


