ताजा खबर
नए भवन का किया लोकार्पण
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 27 जनवरी। बिलासपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्थानीय प्रयास आवासीय विद्यालय के बच्चों से आत्मीय संवाद किया। छठ घाट, अरपा नदी तट के पास बने प्रयास स्कूल के अतिरिक्त भवन का लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री सीधे बच्चों के बीच पहुंचे और उनके परिवार, घर और पढ़ाई को लेकर सहज वातावरण में बातचीत की।
संवाद के दौरान मुख्यमंत्री साय ने अपने बचपन और जीवन संघर्षों के अनुभव साझा किए। उन्होंने ग्रामीण जीवन की कठिनाइयों को याद करते हुए कहा कि पहले कच्चे घर, सीमित साधन और परिवहन-संचार की कमी के बावजूद लोगों ने अपने लक्ष्य हासिल किए। आज विद्यार्थियों को शिक्षा, आवास और सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हैं, इसलिए उन्हें पूरे मन से मेहनत करनी चाहिए।
कार्यक्रम में छात्रा योगांशी साहू ने सफलता के लिए जरूरी गुणों पर सवाल किया। हिमांशी गुप्ता ने देश और समाज के लिए विद्यार्थियों की भूमिका जाननी चाही। पूनम निषाद ने खेलों में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर प्रश्न रखा। वहीं अनन्या पैकरा ने अच्छे राजनेता के सामने सबसे कठिन चुनौती क्या होती है, निर्णय लेना, उस पर टिके रहना या जिम्मेदारी निभाना- यह पूछा।मुख्यमंत्री ने सभी सवालों को ध्यान से सुना और सरल, प्रेरणादायक जवाब देकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा और सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने बच्चों से लक्ष्य तय कर आत्मविश्वास और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
छठ घाट स्थित यह भवन छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड द्वारा 314 लाख रुपये की लागत से निर्मित किया गया है। इसमें 260 बालकों के लिए आवास और अध्ययन की व्यवस्था की गई है। कक्षाओं, छात्रावास, विद्युत कार्य और रंग-रोगन का कार्य बिलासपुर नगर निगम द्वारा 82 लाख रुपये की लागत से किया गया है। बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, कोचिंग, आवास, पौष्टिक भोजन, यूनिफॉर्म, पाठ्यपुस्तकें और अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।
इस अवसर पर विधायक अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, सुशांत शुक्ला, महापौर पूजा विधानी, पाठ्यपुस्तक निगम अध्यक्ष राजा पांडेय, क्रेडा अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी सहित संभागायुक्त, कलेक्टर और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।


