ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 27 जनवरी। छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सरकंडा थाना क्षेत्र के ग्राम लगरा में एक 26 वर्षीय युवक ने पड़ोस में रहने वाली छह साल की मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया। आरोपी ने मासूम को डरा-धमका कर चुप रहने को कहा था, लेकिन शाम को बच्ची की हालत बिगड़ने पर इस घिनौनी करतूत का खुलासा हुआ। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सरकंडा थाना प्रभारी प्रदीप आर्य के मुताबिक, ग्राम लगरा निवासी आरोपी चंदू केंवट (26 वर्ष) की नीयत अपनी ही पड़ोस में रहने वाली एक मासूम बच्ची पर खराब थी। घटना के दिन आरोपी ने बच्ची को चॉकलेट दिलाने का झांसा दिया और उसे बहला-फुसलाकर एक सुनसान स्थान पर ले गया। वहां आरोपी ने मासूम के साथ रेप किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। वारदात के बाद आरोपी मासूम को घर के पास छोड़कर फरार हो गया।
आरोपी की धमकी से डरी सहमी मासूम दिनभर घर में गुमसुम बैठी रही। वह दर्द से तड़प रही थी लेकिन डर के मारे कुछ बोल नहीं पा रही थी। शाम होते-होते जब उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी, तब मां ने प्यार से पूछताछ की। मां के कुरेदने पर मासूम फफक पड़ी और उसने आरोपी चंदू की पूरी करतूत बयां कर दी। अपनी लाड़ली की हालत देख परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई।
परिजन तत्काल पीड़ित बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उसे भर्ती कर उपचार शुरू किया गया। इसके बाद परिजनों ने सरकंडा थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। टीआई ने टीम गठित कर तत्काल गांव में दबिश दी और घेराबंदी कर आरोपी चंदू केंवट को धर दबोचा।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।


