ताजा खबर

परीक्षा की तैयारी के बीच निजी खेल समारोह में शिक्षकों की ड्यूटी पर बवाल
27-Jan-2026 1:53 PM
परीक्षा की तैयारी के बीच निजी खेल समारोह  में शिक्षकों की ड्यूटी पर बवाल

डीईओ ने बीईओ को जारी किया कारण बताओ नोटिस
'छत्तीसगढ़' संवाददाता

बिलासपुर, 27 जनवरी। कोटा विकासखंड में सरकारी शिक्षकों को निजी खेल आयोजन में ड्यूटी पर लगाए जाने के मामले को जिला शिक्षा अधिकारी ने गंभीर लापरवाही करार दिया है। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होने की शिकायत के बाद विभाग ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

जानकारी के अनुसार, शहीद वीर नारायण सिंह की स्मृति में 23 से 25 जनवरी तक कोटा में आयोजित ऑल इंडिया कबड्डी प्रतियोगिता में 17 राज्यों की टीमें शामिल हुई थीं। इस आयोजन की व्यवस्था के लिए बीईओ एनके मिश्रा ने 48 नियमित व शारीरिक शिक्षा शिक्षकों को ड्यूटी पर तैनात कर दिया। आरोप है कि इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी से पूर्व अनुमति नहीं ली गई। इस समय स्कूलों में परीक्षा की तैयारी चल रही हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में शिक्षकों की अनुपस्थिति से कई स्कूलों में शैक्षणिक कार्य पूरी तरह प्रभावित हुआ। विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम पूरा करने और परीक्षा की तैयारी में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

मामले की शिकायत जिला शिक्षा कार्यालय तक पहुंची। जांच में सामने आया कि बीईओ ने नियमों की अनदेखी करते हुए आदेश जारी किया। विभागीय बैठकों में पहले भी उनके कार्यशैली को लेकर आपत्ति जताई जा चुकी है।

जिला शिक्षा अधिकारी विजय टांडे ने कहा कि परीक्षा अवधि में शैक्षणिक कार्य बाधित करना अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

विकासखंड के कई स्कूलों में पहले से ही कुछ शिक्षक एसआईआर ड्यूटी में लगे हुए हैं। ऐसे में 48 और शिक्षकों को खेल गतिविधि में लगाने से छात्रों पर अतिरिक्त दबाव बढ़ गया है।

यह पहला मामला नहीं है जब कोटा के बीईओ विवादों में आए हों। इससे पहले मंत्री गजेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में भी उन्हें लापरवाही को लेकर फटकार लग चुकी है। बार-बार शिकायतें आने से अब उनकी कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि बीईओ के जवाब के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। विभाग का कहना है कि बच्चों की पढ़ाई से कोई भी समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 


अन्य पोस्ट