ताजा खबर

निगम की तंद्रा टूटी, आवारा कुत्तों को पकड़ा
27-Jan-2026 11:36 AM
निगम की तंद्रा टूटी, आवारा कुत्तों को पकड़ा

सभी वार्डों में श्वानों के लिए फीडिंग स्थल चिन्हाँकित, सूचना बोर्ड चस्पा किये गए

रायपुर, 27 जनवरी। चंद्रशेखर आजाद वार्ड में आवारा कुत्तों के पेपर पढ़ते एक बुजुर्ग और खेलते बच्चे को लहुलुहान करने की घटना के बाद निगम की तंद्रा टूटी। वह भी तीन दिन बाद।

 निगम ने दावा किया है कि एनिमल बर्थ कण्ट्रोल (एबीसी) कार्यक्रम को निरंतर एवं प्रभावी रूप से क्रियान्वित किया जा रहा है।  निगम का कहना है कि प्रतिदिन औसतन 15-20 आवारा श्वानों को पकडकर उनका टीकाकरण, नसबंदी (डिवार्मिंग / स्टेरिलाईजेशन) किया जा रहा है।
 
निगम ने स्वीकार किया कि चंद्रशेखर आजाद वार्ड  से मिली शिकायत पर डॉग कैचिंग टीम ने आवारा श्वानों को पकड़ा। इनका टीकाकरण /बधियाकरण / डिवार्मिंग की  जाएगी।

निगम को निदान 1100, आमजन एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही  उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के पूर्ण परिपालन में की जा रही है।

  निगम, ने  यह भी दावा किया कि रायपुर के सभी वार्डों में श्वानों के लिए फीडिंग स्थल चिह्नांकित कर लिए गए हैं तथा संबंधित स्थलों पर सूचना बोर्ड भी चस्पा कर दिए गए हैं, ताकि निर्धारित स्थानों पर ही भोजन व्यवस्था सुनिश्चित हो एवं अनियंत्रित भोजन वितरण से उत्पन्न समस्याओं पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके।


अन्य पोस्ट