ताजा खबर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
मुंगेली, 27 जनवरी। मुंगेली जिले के ग्राम गंगाद्वारी में प्रताड़ना से परेशान पत्नी ने अपने पति की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी और वारदात के बाद पड़ोसियों को गुमराह करने के लिए डकैतों द्वारा हत्या की झूठी कहानी गढ़ दी। मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार मृतक आजूराम राजपूत (51) की दूसरी पत्नी रूजेश्वरी राजपूत (26) से अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होता था। 23 जनवरी की रात आजूराम खाना खाने के बाद निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास में गया और देर रात लौटकर सो गया। इसी दौरान पत्नी ने कुल्हाड़ी से सिर, चेहरे, गले, सीने और पेट पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी।
24 जनवरी को रूजेश्वरी ने पथरिया थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात करीब तीन बजे अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर उसके पति की हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस ने धारा 103 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
घटनास्थल की बारीकी से जांच के दौरान फोरेंसिक टीम ने खून लगी मिट्टी और अन्य साक्ष्य जुटाए। पड़ोसियों से पूछताछ में सामने आया कि दंपती के बीच आए दिन झगड़े होते थे। संदेह के आधार पर पुलिस ने रूजेश्वरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
कड़ी पूछताछ में आरोपी पत्नी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। उसके कबूलनामे के आधार पर पुलिस ने खून से सनी साड़ी और हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद की। पुलिस ने बताया कि पड़ोसियों को गुमराह करने के लिए चोरी और डकैती की झूठी कहानी बनाई गई थी।
बताया गया कि आजूराम की पहली पत्नी की मौत हो चुकी थी और रूजेश्वरी से उसकी दूसरी शादी हुई थी। दोनों का चार साल का बेटा है। शादी के शुरुआती दिनों में सब ठीक रहा, लेकिन बाद में घरेलू विवाद बढ़ते चले गए। आरोपी महिला ने प्रताड़ना और पति के खराब स्वास्थ्य को भी अपने कदम की वजह बताया है।
पुलिस ने आरोपी पत्नी को 25 जनवरी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।


