ताजा खबर

स्कूल की कथित प्रताड़ना से टूटा 12वीं का छात्र, सुसाइड नोट में प्राचार्य-शिक्षक पर गंभीर आरोप
27-Jan-2026 12:47 PM
स्कूल की कथित प्रताड़ना से टूटा 12वीं का छात्र, सुसाइड नोट में प्राचार्य-शिक्षक पर गंभीर आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जांजगीर-चांपा, 27 जनवरी। जिले के मुलमुला थाना क्षेत्र अंतर्गत एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले 12वीं के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र के पास से मिले चार पेज के सुसाइड नोट ने पूरे मामले को और गंभीर बना दिया है, जिसमें स्कूल प्राचार्य और शिक्षक पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए गए हैं।

मुलमुला थाना क्षेत्र के ग्राम आरसमेटा निवासी कमलेश जायसवाल (18) पहले न्यूवोको पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत था। बताया गया कि कुछ समय पहले उसे स्कूल से निकाल दिया गया था, जिसके बाद वह अन्य स्कूल में 12वीं की पढ़ाई कर रहा था।
परिजनों के अनुसार कमलेश पढ़ाई में अच्छा था, लेकिन पिछले एक साल से मानसिक तनाव और अवसाद से जूझ रहा था।

बीती रात कमलेश ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब वह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकला, तो परिजनों ने दरवाजा खोलकर देखा, जहां वह फंदे पर लटका मिला। घटना की खबर फैलते ही गांव में शोक और आक्रोश का माहौल बन गया।

पुलिस को छात्र के पास से चार पेज का सुसाइड नोट मिला है। नोट में उसने सुमंतो विश्वास और अनुपम पाल पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं।
छात्र ने लिखा है कि उसे जीते-जी न्याय नहीं मिला, लेकिन मरने के बाद न्याय मिलने की उम्मीद है। उसने खुद को “जिंदा लाश” बताया और कहा कि बिना उसकी बात सुने उसे दोषी ठहराया गया, मारपीट करवाई गई और शिकायतों के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई।

छात्र की मौत से आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। दोषियों पर कार्रवाई के आश्वासन के बाद शाम करीब चार बजे चक्काजाम समाप्त हुआ।

घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने प्राचार्य सुमंतो विश्वास और शिक्षक अनुपम पाल की सेवाएं समाप्त कर दी हैं। प्रबंधन का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच में पूरा सहयोग किया जाएगा।

मुलमुला थाना प्रभारी पारस पटेल ने बताया कि सुसाइड नोट को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट