ताजा खबर

बढ़ेगी धान खरीदी की तारीख, साय से मिलेंगे नेताम
27-Jan-2026 1:20 PM
बढ़ेगी धान खरीदी की तारीख, साय से मिलेंगे नेताम

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 27 जनवरी ।
छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर जारी धान खरीदी की तारीख बढ़ने के संकेत हैं।
सहकारिता मंत्री केदार कश्यप के बाद कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने भु इसके संकेत दिए हैं। नेताम ने कहा कि तारीख बढ़ाने की मांग हो रही है। इसे लेकर वे सीएम विष्णु देव साय से मुलाकात करेंगे। धान खरीदी फिलहाल अंतिम तिथि 31 जनवरी है।और किसानों के टोकन कटने बंद कर दिए गए हैं। अभी भी लगभग दो लाख किसानों के टोकन नहीं कटे हैं। 
खरीदी डेट बढ़ाने किसान संगठनों के साथ कांग्रेस, आप पार्टी के साथ भाजपा के ही किसान मोर्चा के नेता सरकार से मांग कर चुके हैं।


अन्य पोस्ट