ताजा खबर

मुंबई, 28 जुलाई। महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले में स्थित प्रसिद्ध शनि शिंगणापुर मंदिर का प्रबंधन करने वाले न्यास के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी (डिप्टी सीईओ) ने सोमवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि यह घटनाक्रम मंदिर के कामकाज में भ्रष्टाचार के खुलासे के कुछ हफ्ते बाद हुआ।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि श्री शनेश्वर देवस्थान के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी नितिन शेटे (43) मुंबई से लगभग 300 किलोमीटर दूर शनि शिंगणापुर गांव के शेटे वस्ती स्थित अपने आवास पर फंदे से लटके पाए गए।
अधिकारी ने कहा कि शेटे, जो मंदिर प्रबंधन निकाय के पूर्व न्यासी भी थे, द्वारा कथित आत्महत्या के पीछे का कारण अभी तक ज्ञात नहीं है।
घटना का पता सुबह तब चला, जब शेटे ने परिवार के सदस्यों के उनके कमरे का दरवाजा बार-बार खटखटाने के बावजूद कोई जवाब नहीं दिया।
अधिकारी के अनुसार, चिंतित परिवार के सदस्यों ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा और शेटे को रस्सी के फंदे के सहारे छत से लटका पाया।
सूचना मिलने पर, पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शेटे को अस्पताल ले गई, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
अधिकारी के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चलेगा।
उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस थाने में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।
महाराष्ट्र विधानमंडल के हाल ही में संपन्न मानसून सत्र के दौरान विभिन्न फर्जी ऐप के जरिये दान एकत्र करने और मंदिर के दैनिक कार्यों में कथित भ्रष्टाचार का मुद्दा विधानसभा में उठा था।
महाराष्ट्र सरकार ने तब पुलिस को भगवान शनि को समर्पित लोकप्रिय मंदिर के संचालन का प्रबंधन करने वाले न्यास के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दिया था। (भाषा)