ताजा खबर

नन गिरफ्तारी प्रकरण, यूडीएफ के सांसद-विधायक पहुंचे, दुर्ग रवाना
29-Jul-2025 12:28 PM
नन गिरफ्तारी प्रकरण, यूडीएफ के  सांसद-विधायक पहुंचे, दुर्ग रवाना

भाजपा पर धर्म के नाम राजनीति करने आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 जुलाई। नारायणपुर की लड़कियों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण की कोशिश पर दो नन की गिरफ्तारी के बाद प्रकरण राजनीतिक रंग ले लिया है। इस कड़ी में इंडिया गठबंधन के सांसद-विधायक यहां पहुंचे हैं, और वो दुर्ग जाकर दोनों नन से मिलेंगे। पांच सदस्यीय ये नेता सीएम विष्णुदेव साय, और गृहमंत्री विजय शर्मा का मुलाकात का कार्यक्रम है। 

प्रतिनिधि मंडल में कांग्रेस सांसद सप्तगिरी उल्का भी हैं, जो कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिव भी रह चुके हैं। उल्का ने मीडिया से चर्चा में कहा कि हम अवैध धर्मांतरण के पक्ष में नहीं हैं, लेकिन भाजपा धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि वो पीडि़त ननों से मुलाकात करेंगे। उल्का ने कहा कि  गिरफ्तारी को लेकर कोई गलतफहमी हुई है, ऐसा लगता है। 

श्री उल्का के साथ केरल के नेता बेनी बेहनान, फ्रांसिस जार्ज, एनके प्रेमचंदन, और कांग्रेस के अल्पसंख्यक नेता अनिल ए थामस भी यहां पहुंचे हैं। ये सभी दुर्ग जाकर दोनों नन से मुलाकात करेंगे। उन्होंने आईजी, और एसपी से भी मिलने के लिए समय मांगा है। दूसरी तरफ, वामपंथी नेता वृंदा करात भी यहां पहुंच रही हैं। वो भी दुर्ग जाकर दोनों नन से मुलाकात करेंगी। 


अन्य पोस्ट