ताजा खबर

झारखंड: देवघर में बस और ट्रक की टक्कर, कांवड़ यात्रियों समेत 5 की मौत
29-Jul-2025 11:15 AM
झारखंड: देवघर में बस और ट्रक की टक्कर, कांवड़ यात्रियों समेत 5 की मौत

झारखंड के देवघर में बस और ट्रक की टक्कर में कांवड़ यात्रियों समेत 5 लोगों की मौत हो गई है. देवघर के सदर एसडीओ और अस्पताल के डॉक्टर ने इसकी पुष्टि की है.

देवघर के सिविल सर्जन युगल किशोर चौधरी ने बीबीसी संवाददाता चंदन कुमार जजवाड़े को बताया, "इस हादसे में चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. इन्हें देवघर सदर अस्पताल लाया गया था, जबकि एक की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई."

डॉक्टर ने बताया, "अन्य गंभीर रूप से घायल लोगों को देवघर के ही एम्स में रेफर किया गया है, जबकि दो लोगों का इलाज अभी भी सदर अस्पताल देवघर में चल रहा है."

राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस घटना पर दुख जताया है.

उन्होंने एक्स पर लिखा, "आज सुबह देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास बस दुर्घटना में श्रद्धालुओं की मौत की दुखद सूचना मिली है. ज़िला प्रशासन राहत और बचाव कार्य के साथ घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा रहा है."

देवघर के सदर एसडीओ रवि कुमार ने बताया कि इस हादसे की जानकारी सुबह चार से पांच बजे के बीच मिली.

उन्होंने बताया, "32 सीटर एक प्राइवेट बस कांवड़ियों को लेकर देवघर से बासुकीनाथ जा रही थी. इस दौरान बस ने कंट्रोल खो दिया और वह ट्रक से टकराई. इसके बाद बस 100 से 200 फीट आगे रखे ईंट के ढेर से टकराई."

एसडीओ ने बताया, "हमें जो प्रथम ख़बर मिली है वह ये है कि ड्राइवर की आंख लग गई थी. सुबह का समय था कांवड़िए थके हुए थे और ड्राइवर भी थका हुआ था. उसे नींद आई और कंट्रोल खो दिया."

उन्होंने बताया कि ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है.

एसडीओ रवि कुमार ने कहा, "पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और कुल 23 लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट