ताजा खबर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 29 जुलाई। रविवार रात तेज रफ्तार दो वाहनों ने अलग-अलग जगहों पर करीब 30 मवेशियों को रौंद दिया और मौके से फरार हो गए। हादसे में 23 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 मवेशी गंभीर रूप से घायल हैं।
पहली घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र के लावर मोड़ (एनएच-49) की है। यहां रात करीब 2 से 3 बजे के बीच एक अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रहे मवेशियों को कुचल दिया। ढेका गांव के विकास यादव ने मस्तूरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। हादसे में 6 मवेशियों की मौत हो गई।
दूसरी घटना चकरभाठा थाना क्षेत्र के कडार-सारधा रोड (एनएच-49) की है। ग्राम पंचायत धूमा के सरपंच बृजेश दुबे ने थाने को जानकारी दी कि एक अज्ञात वाहन ने यहां 23 मवेशियों को रौंद डाला। इनमें से 17 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 बुरी तरह जख्मी हैं। सरपंच ने मृत मवेशियों का अंतिम संस्कार करवाकर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
दोनों मामलों में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है।