ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 29 जुलाई। दंतेवाड़ा के गीदम थाना अंतर्गत ग्राम हाउरनार में बड़ा हादसा हो गया। नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एएमडीसी)की निर्माणाधीन स्लरी पाइपलाइन हेतु गड्ढा खोदा गया था। जिसमें डिकेश्वर ठाकुर (12 वर्ष) हाथ धोने गया था। इसी दौरान उक्त बालक का पैर फिसला और वह गड्ढे में भरे पानी में समा गया। घटना सोमवार शाम की है। थाना प्रभारी गीदम नें जानकारी में बताया कि घटना का मर्ग कायम कर लिया गया है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम हो चुका है। मामले की जांच जारी है।
बहन की जान बची
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक डिकेश्वर ठाकुर के साथ उसकी बहन वैष्णवी भी गड्ढे के पास गए हुए थे। इस दौरान मृतक बालक गड्ढे के पास गया। इसके उपरांत उसका पैर फिसलने से गड्ढे में डूब गया। उसकी बहन द्वारा चिल्ला - चिल्ला कर कर लोगों से सहायता की अपील की गई। परंतु कुछ देर में बालक की सांसें थम गई। पुलिस नें पहुंचकर शव को बाहर निकाला। इस तरह से इस तरह मृतक की बहन वैष्णवी की जान बच गई। घटना उपरांत परिवार में शोक का माहौल है।