ताजा खबर

उसलापुर बना जोन का पहला “ड्रॉप एंड गो” स्वचालित बूम बैरियर स्टेशन
29-Jul-2025 1:06 PM
उसलापुर बना जोन का पहला “ड्रॉप एंड गो” स्वचालित बूम बैरियर स्टेशन

सात मिनट तक पार्किंग निःशुल्क, बाद में अपने-आप किराया शो करेगा, मगर कुछ सवाल भी

हाल ही में मां को लेने आए युवक से हुई थी मारपीट   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 29 जुलाई। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल अंतर्गत उसलापुर रेलवे स्टेशन को यात्री सुविधाओं की दिशा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि मिली है। मंडल वाणिज्य विभाग द्वारा स्टेशन परिसर में ड्रॉप एंड गो की अत्याधुनिक सुविधा प्रारंभ कर दी गई है, जिससे अब यात्रियों को अपने परिजनों को स्टेशन छोड़ने अथवा लेने के लिए सात मिनट तक पार्किंग शुल्क नहीं देना होगा।

उसलापुर स्टेशन इस सुविधा को लागू करने वाला दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन का पहला स्टेशन बन गया है। सुविधा की पारदर्शिता बनाए रखने हेतु स्टेशन पर अत्याधुनिक ऑटोमैटिक बूम बैरियर लगाया गया है, जो वाहन के प्रवेश और निकास समय को स्वतः रिकॉर्ड करता है। यदि कोई वाहन सात मिनट से अधिक स्टेशन परिसर में रुकता है, तभी निर्धारित शुल्क लागू होगा।

स्टेशन परिसर में पार्किंग व्यवस्था को विवाद रहित व व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से यह पहल की गई है। इससे न सिर्फ यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि यातायात नियंत्रण में भी मदद मिलेगी। रेलवे द्वारा पार्किंग शुल्क में पारदर्शिता बनाए रखने हेतु शुल्क की जानकारी भी स्टेशन पर प्रदर्शित की गई है। यदि कोई वाहन निर्धारित समय सीमा – जो कि 7 मिनट है – से अधिक रुकता है, तो मोटरसाइकिल, ऑटो तथा चारपहिया वाहनों के लिए निर्धारित शुल्क देना होगा।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह ने बताया कि यह प्रयास स्टेशन को स्मार्ट और यात्री अनुकूल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस सुविधा के माध्यम से यात्रियों को तेज, पारदर्शी और विवाद-मुक्त पार्किंग अनुभव प्राप्त होगा।

लेकिन कई अहम सवाल अब भी अनुत्तरित हैं। यह सुविधा तकनीकी रूप से भले ही आकर्षक लगे, पर इससे जुड़े कुछ व्यावहारिक पहलुओं को नजरअंदाज किया गया है। मसलन, यदि ट्रेन देरी से आती है, तो अपने परिजनों को लेने पहुंचा व्यक्ति चाहकर भी सात मिनट में बाहर नहीं निकल सकेगा। यह स्पष्ट नहीं है कि क्या स्वचालित शुल्क वसूली सिर्फ तय पार्किंग एरिया तक ही सीमित रहेगी, या स्टेशन के बाहर नान-पार्किंग जोन में खड़े वाहनों से भी शुल्क लिया जाएगा? यदि ऐसा होता है, तो यह नियम मनमाना और यात्रियों के हितों के खिलाफ होगा।

मालूम हो कि स्टेशन में ठेकेदार के लोगों ने एक युवक से कुछ दिन पहले मारपीट की थी। युवक का कहना था कि वह पार्किंग एरिया में नहीं है, स्टेशन से दूर खड़ा है, मगर किराया नहीं देने पर उसके साथ कर्मचारियों ने मारपीट की थी। इस मामले की शिकायत होने पर पुलिस ने तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार भी किया था।


अन्य पोस्ट