ताजा खबर

बैरागी डेरा में हत्या करने वाले फरार सगे भाई गिरफ्तार
28-Jul-2025 8:12 PM
बैरागी डेरा में हत्या करने वाले फरार सगे भाई गिरफ्तार

रायपुर, 28 जुलाई। सड्डू स्थित बैरागी डेरा में हत्या करने वाले फरार आरोपी सगे भाई गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
 
कटोरा तालाब निवासी भागचंद चंदवानी ने थाना विधानसभा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनके  बेटे  देवेन्द्र कुमार चंदवानी उर्फ राजा की हत्या कर दी गई थी।
 
24 जुलाई की रात्रि करीबन 11ः00 बजे गौरा चौरा में देवेन्द्र कुमार चंदवानी उर्फ राजा शराब के नशे में खड़ा था उसी समय अर्जुन बैरागी जो शराब पिया हुआ था वहां आया तब देवेन्द्र कुमार चंदवानी उर्फ राजा ने उसे तुमने मुझे मारा था कहकर गाली गलौच करने लगा तो अर्जुन बैरागी अपने कमर से चाकू निकाला और देवेन्द्र कुमार चंदवानी उर्फ राजा को चाकू से मारा जिससे उसके हाथ में चोट लगा उसी समय अर्जुन बैरागी का भाई डाडो एवं साहिल भी आये और उन दोनों ने भी देवेन्द्र कुमार चंदवानी उर्फ राजा को हाथ मुक्का से मारपीट किया तथा तीनों अपने घर भाग गये तब देवेन्द्र कुमार चंदवानी उर्फ राजा अपने घर जाकर हॉकी स्टीक लेकर अर्जुन बैरागी के घर की ओर गया तो अर्जुन बैरागी अपने घर के पहले मंजिल से देवेन्द्र कुमार चंदवानी उर्फ राजा को तेरे को आज जान से खत्म कर दूंगा कहकर सिमेंट पोल का आधा हिस्सा छत से उसके सिर में गिरा दिया, जिससे देवेन्द्र कुमार चंदवानी उर्फ राजा के सिर में चोट आने से वह गिरकर बेहोश हो गया। अस्पताल ले जाने पर उपचार के दौरान देवेन्द्र कुमार चंदवानी उर्फ राजा की मृत्यु हो गई।
 
प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना विधानसभा में अपराध क्रमांक 365/25 धारा 103(1), 3(5) बी.एन.एस. 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।  इसके बाद से फरार सगे भाई डाडो बैरागी एवं साहिल बैरागी को गिरफ्तार किया गया।
 
गिरफ्तार आरोपी
 
01. डाडो बैरागी पिता गोकुल बैरागी उम्र 21 साल निवासी ब्लॉक नंबर 02 रूम नंबर 16 बीएसयूपी कालोनी बैरागी डेरा सड्डू थाना विधानसभा रायपुर।
 
02. साहिल बैरागी पिता गोकुल बैरागी उम्र 19 साल निवासी ब्लॉक नंबर 02 रूम नंबर 16 बीएसयूपी कालोनी बैरागी डेरा सड्डू थाना विधानसभा रायपुर।

अन्य पोस्ट