ताजा खबर

झारखंड में चेकडैम में नहाते समय चार युवक डूबे
26-Jul-2025 7:54 PM
झारखंड में चेकडैम में नहाते समय चार युवक डूबे

सरायकेला (झारखंड), 26 जुलाई। झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में शनिवार को एक छोटे बांध (चेकडैम) में नहाते समय चार युवकों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि इन युवकों की उम्र 18 से 20 वर्ष के बीच है। यह घटना आमदा पुलिस चौकी के अंतर्गत दराईकेला पंचायत क्षेत्र में हुई।

पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि दराईकेला नाले में नहाते समय चेकडैम के गहरे पानी में चले जाने से ये युवक डूब गये।

शवों को बाहर निकाला गया और यहां सदर अस्पताल ले जाया गया।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि युवकों की पहचान गौरव मंडल (18), हरिवंश दास (20), सुनील साव (20) और मनोज साव (20) के रूप में हुई है।

ये चारों युवक खरसावां थाना क्षेत्र के दराईकेला गांव के रहने वाले थे।

पुलिस के अनुसार, कुल छह युवक चेकडैम में नहाने गए थे, लेकिन उनमें से दो पानी के तेज बहाव के डर से बाहर ही रहे।

बाहर खड़े दो अन्य युवकों ने उनके साथियों के वापस नहीं आने पर लोगों को इस बात की जानकारी दी।

पीड़ितों के परिवार के सदस्यों के साथ ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित करने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया।

अधिकारी ने बताया कि बाद में वे सभी चेकडैम से कुछ दूरी पर बेहोशी की हालत में पाए गए। उन्होंने बताया कि युवकों को निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। (भाषा)


अन्य पोस्ट