ताजा खबर

मुजफ्फरनगर में नाबालिग बहनों से सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपी गिरफ्तार
27-Jul-2025 11:59 AM
मुजफ्फरनगर में नाबालिग बहनों से सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर (उप्र), 27 जुलाई। मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक गांव में दो नाबालिग चचेरी बहनों से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) गजेंद्र पाल सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान प्रदीप और गौरव के रूप में हुई है और दोनों आरोपी पीड़िताओं के गांव के ही निवासी हैं।

उन्होंने बताया कि बुढ़ाना थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को 15 से 16 साल की दो नाबालिग चचेरी बहनों का अपहरण कर पिस्तौल के बल पर उनसे कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया।

उन्होंने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीम गठित की गई थीं।

इसके पहले पुलिस क्षेत्राधिकारी ने संवाददाताओं को बताया था कि पुलिस ने दोनों आरोपी प्रदीप और गौरव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। (भाषा)


अन्य पोस्ट