ताजा खबर

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लैंगिक समानता वाले पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण जरुरी: ईरानी
27-Jul-2025 11:35 AM
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लैंगिक समानता वाले पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण जरुरी: ईरानी

नयी दिल्ली, 26 जुलाई। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्मृति जुबिन ईरानी ने शनिवार को कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर और भविष्य के लिए तैयार बनाने के लिए लिंग-समानता वाला वातावरण बनाना बहुत जरूरी है।

स्मृति ने महिलाओं को विकास की नीतियों के केंद्र में रखने पर जोर दिया।

'वीई4एचईआर फाउंडेशन' के प्रमुख कार्यक्रम में ईरानी ने दो रिपोर्ट जारी कीं, जिनमें लैंगिक शहरी नियोजन के प्रभाव और महिलाओं के नेतृत्व वाले हरित स्टार्टअप की भूमिका पर प्रकाश डाला गया।

उन्होंने कहा, "भविष्य के लिए हमें महिलाओं को केंद्र में रखना होगा। उन्हें इतना स्वतंत्र बनाना होगा कि वे आवाज़ उठा सकें, लैंगिक मुद्दों पर विचार कर सकें, और सिर्फ़ आवाज़ को बढ़ा-चढ़ाकर पेश न करें, बल्कि उसे गढ़ें, उसमें विश्वास करें और उसका समर्थन करें।"  (भाषा)


अन्य पोस्ट