ताजा खबर

उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर में रविवार को भगदड़ कैसे मची, इस पर अधिकारियों का बयान आया है.
हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल और डीएम मयूर दीक्षित ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को बताया कि अभी तक ये पता चला है कि करंट या बिजली के तार से जुड़ी एक अफ़वाह फैलने से ये भगदड़ मची. हालांकि, पुख़्ता जानकारी जांच के बाद मिलेगी.
हरिद्वार के डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि आज सुबह क़रीब 9 बजे के आसपास मनसा देवी के सीढ़ी मार्ग पर भगदड़ की सूचना मिली.
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा, "आज सुबह कंट्रोल रूम के माध्यम से हमें सूचना मिली थी कि मनसा देवी मुख्य मार्ग पर भगदड़ मचने से कुछ लोगों की मौत हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा."
उन्होंने बताया, "क़रीब 35 लोग हॉस्पिटल लाए गए, जिनमें से छह लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. बाकी लोगों का इलाज चल रहा है."
प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा, "मनसा देवी मुख्य मार्ग के बाद जो सीढ़ियों का मार्ग शुरू होता है, वह थोड़ा तंग है. वहां पर एक अफ़वाह ये फैली कि इलेक्ट्रिक करंट आ रहा है. मुझे लगता है कि इसी अफ़वाह से भगदड़ मची."
एसएसपी ने कहा कि घटना के पीछे के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है और सबूत जुटाए जा रहे हैं. (bbc.com/hindi)