ताजा खबर

ओडिशा में कब्रिस्तान से शव गायब होने का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच
26-Jul-2025 7:53 PM
ओडिशा में कब्रिस्तान से शव गायब होने का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच

भद्रक, 26 जुलाई। ओडिशा के भद्रक जिले में एक कब्रिस्तान से कथित तौर पर शव गायब होने की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि पिछले कुछ महीनों में चार मृतकों के शव मणिनाथपुर कब्रिस्तान से गायब हो गए हैं।

उन्होंने दावा किया कि यह सिलसिला वर्ष 2017 से जारी है और अब तक कुल 15 शव गायब हो चुके हैं।

स्थानीय व्यक्ति तापस सामल ने कहा, ‘‘मेरी मां का शव वहां दफनाए जाने के 10 दिन बाद गायब हो गया। मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।’’

भंडारीपोखरी थाने के प्रभारी निरीक्षक कमलाकांत नायक ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। (भाषा)


अन्य पोस्ट