ताजा खबर
मोवा ओवर ब्रिज मरम्मत घोटाला, ईई समेत पांच इंजीनियर निलंबित
17-Jan-2025 8:29 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 17 जनवरी। लोनिवि ने मोवा ओवरब्रिज मरम्मत घोटाला मामले में पांच इंजीनियरों को निलंबित कर दिया है।इस निर्माण कार्य में हो रहे दोबारा मरम्मत को देखकर समझा जा सकता है कि जू राजधानी के निर्माण कार्य में ऐसी गड़बड़ी और घटिया मटेरियल का इस्तेमाल किया जा रहा था तो शेष राज्य के दूरस्थ इलाकों में क्या हाल किया जाता होगा । यह मरम्मत कार्य 1 करोड़ के खर्च से हो रहा था।
बहरहाल मामले की सीई से मिली जांच रिपोर्ट के बाद सेल्फ डिफेंस में विभाग ने अपने इंजीनियर्स को निपटा दिया है। इनमें ईई विवेक शुक्ला,रोशन साहू एसडीओ,राजीव मिश्र, देवव्रत यमराज और तन्मय गुप्ता तीनों उप अभियंता को निलंबित कर ईएनसी आफिस अटैच किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे