ताजा खबर

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 11 से अधिक का उपचार-जांच
07-Sep-2025 9:32 PM
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 11 से अधिक का उपचार-जांच

सिंधी कौंसिल का रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में आयोजन

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
रायपुर,7 सितंबर।
रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में रविवार को सिंधी काउंसिल के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 11सौ से अधिक ने जांच, और उपचार कराया। इस मौके पर जनप्रतिनिधि भी थे।

सिंधु काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई एवं सिंधु डॉक्टर फोरम के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ शिविर में 11सौ से अधिक लोगों ने स्वास्थ जांच कराया। इससे लोग काफी खुश रहे। धमतरी के कुरूद से परिवार रायपुर आकर शिविर में भाग लिया और कहा इतनी अच्छी व्यवस्था स्वास्थ्य शिविर में आज तक नहीं देखी। मुख्य अतिथि संत युधिष्ठिर लाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि सिंधी काउंसिल ने ऐतिहासिक कार्य स्वास्थ्य के क्षेत्र में  सभी के सामने एक मिसाल रख दी। रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने कहा अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था वो भी निःशुल्क मिले, उसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने कहा स्वास्थ्य शिविर सर्व समाज के लिए आयोजित किया गया और मेरे ग्रामीण विधानसभा में शिविर लगाया गया है जिसका भरपूर लाभ जनता ने लिया। 
 महापौर मीनल चौबे, और सभापति सूर्यकांत राठौड़ ने भी अपने विचार रखे।सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने कहा 4 सौ से ज्यादा ईसीजी हुए और 950 लोगों ने बल्ड टेस्ट करवाया। स्वास्थ्य शिविर में चैंबर अध्यक्ष सतीश थोरानी ने सभी जनता का आभार जताया आज के आयोजन में संत युधिष्ठिर लाल ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू दक्षिण विधायक सुनील सोनी महापौर मीनल चौबे सभापति सूर्यकांत राठौर सी एस आई डी सी चेयरमैन राजीव अग्रवाल बीजेपी प्रवक्ता अमित चिमनानी बीजेपी जिला अध्यक्ष रमेश ठाकुर चैंबर अध्यक्ष सतीश थोरानी कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी पार्षद अमर गिदवानी स्वप्निल मिश्रा कृतिका जैन निकेश बरडिया सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ संजय रहेजा विक्की लोहाना डॉक्टर एन डी गजवानी डॉक्टर विनोद आहूजा डॉक्टर अजीत शदाणी डॉक्टर किरण मखीजा मुखी बसंत कुकरेजा किशोर आहूजा सुनील कुकरेजा गौरव मंदानी राजेश वासवानी राधाकृष्ण सुंदरानी तेजकुमार बजाज अकबर अली निलेश तारवानी सुमित आठवानी सूर्यांश जेठानी सुशील दरिरा गायत्री देवांगन जीतू लोहाना सुधीर रमानी कमल विधवानी रोशन आहूजा उपस्थित थे


अन्य पोस्ट