ताजा खबर

वाहनों पर चालानी कार्रवाई, उठे सवाल
07-Sep-2025 9:35 PM
वाहनों पर चालानी कार्रवाई, उठे सवाल

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 पिथौरा,  7 सितंबर। नगर से 10 किलोमीटर दूर स्थित बया पुलिस चौकी में वाहनों पर चालानी कार्रवाई को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

इस संबंध में चौकी प्रभारी अश्वनी पोड़वार ने ‘छत्तीसगढ़’को बताया कि उक्त कार्रवाई आईजी के निर्देश पर की जा रही है।

क्षेत्र में वर्तमान में किसानी का कार्य चरम पर है। कृषि कार्य हेतु क्षेत्र में मजदूरों का टोटा है लिहाजा किसान वाहन किराए में लेकर मजदूर ला रहे है और अपना किसानी कार्य सम्पन्न करवा रहे है। इसके अलावा जंगल क्षेत्र के ग्रामों का मुख्य बाजार भी पिथौरा ही है। लिहाजा दिन भर ट्रैक्टर दुपहिया एवं अन्य वाहनों का आवागमन लगा रहता है। परंतु कोई सप्ताह भर पूर्व बया चौकी में प्रभार लिए अश्वनी पोड़वार ने आते ही दुपहिया चारपहिया एवं ट्रैक्टर सहित सभी वाहनों को रोक कर ट्रैफिक नियमों का हवाला देकर चालान कर जुर्माना वसूला जा रहा है।

कुछ परेशान वाहन मालिकों ने आरोप लगाते बताया कि चालान का भय दिखा कर समझौता शुल्क के नाम से वसूली की जा रही है, जिससे क्षेत्र के किसान दुपहिया चालकों सहित आम लोग परेशान हो गए हैं।

आईजी के निर्देश पर कार्रवाई-  पोड़वार

उक्त संबंध में मोबाइल से चर्चा करते हुए श्री पौडवार ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि किसी को परेशान नहीं किया जा रहा आईजी के निर्देश पर चालान काटा जा रहा है।


अन्य पोस्ट