ताजा खबर

केदार के खिलाफ शिकायत वापस लेने चर्चा, पीड़ित की पत्नी ने कहा....
07-Sep-2025 9:04 PM
केदार के खिलाफ शिकायत वापस लेने चर्चा, पीड़ित की पत्नी ने कहा....

 मारपीट प्रकरण, कल कांग्रेस का घेराव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर/जगदलपुर, 7 जुलाई। वन मंत्री केदार कश्यप पर जगदलपुर सर्किट हाऊस में कुक के साथ कथित तौर मारपीट का मामला गरमा गया है। इस पर प्रदेश कांग्रेस ने केदार कश्यप के बंगले के घेराव का ऐलान किया है। इधर, पीड़ित कर्मचारी के परिवार के लोगों से वनमंत्री की चर्चा की खबर है, और कहा जा रहा है कि वो मंत्री के खिलाफ अपनी शिकायत वापस ले सकते हैं।

हालांकि शिकायतकर्ता कर्मचारी खितेन्द्र पांडेय की पत्नी ने 'छत्तीसगढ़' से चर्चा में कहा कि उनके पति की तबीयत खराब है, और अभी पुलिस में मंत्रीजी के खिलाफ शिकायत को वापस नहीं लिए हैं। अभी सोचने के लिए समय चाहिए।

सर्किट हाऊस के कर्मचारी खितेन्द्र पांडेय ने शनिवार को वन मंत्री केदार कश्यप पर मारपीट का आरोप लगाया था, और कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद मंत्री की बर्खास्तगी की मांग को लेकर रविवार को कांग्रेस ने रायपुर, और अन्य जिलों में प्रदर्शन किया।

प्रदेश कांग्रेस ने सोमवार को मंत्री रायपुर में मंत्री केदार कश्यप की बर्खास्तगी को ले कर कांग्रेस उनके बंगले का घेराव करेगी।

पार्टी कार्यकर्ता 12 बजे गांधी मैदान कांग्रेस भवन से केदार कश्यप के बंगले कूच करेंगे।

भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधीय पादप बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष विकास मरकाम ने मंत्री केदार कश्यप जी पर सर्किट हाउस में एक चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के साथ मारपीट के आरोपों का खंडन करते हुए उसे निराधार बताया। उन्होंने कहा  छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की आदिवासी विरोधी मानसिकता एक बार फिर बेनकाब हो गई है। वन मंत्री  केदार कश्यप पर सर्किट हाउस के एक कर्मचारी से मारपीट का जो आरोप लगाया गया है, वह न केवल बेबुनियाद है बल्कि कांग्रेस की हताशा और राजनीतिक दिवालियापन का प्रमाण भी है।


अन्य पोस्ट