ताजा खबर

रायपुर, 7 सितंबर। डेढ़ माह पहले रोड पर खड़ी बाइक हटाने को लेकर हुए विवाद में चाकू से हमला करने वाले दो युवक गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
तिल्दा पुलिस के अनुसार 24 जुलाई को सतीश यादव का बडा भाई मुकेश यादव और उसका दोस्त दिनेश साहू घर के सामने बैठकर बातचीत कर रहे थे। तभी रात करीब 08ः30 बजे पोई उर्फ चन्द्रकांत साहू, धनुष निषाद एवं उसके अन्य साथी रोड में मोटर सायकल खडी है हटा नहीं रहे हो, रोड जाम किये हो बोलकर मुकेश यादव, दिनेश साहू से गाली गलौज कर रहे थे। इससे मना करने पर तुम लोगो को आज जान सहित खत्म कर देंगें की धमकी देते हुए हत्या करने की नीयत से मुकेश यादव एवं दिनेश साहू को धारदार चाकू से हमला किया। इसमें मुकेश यादव के पेट एवं भुजा, दिनेश साहू के सिर में चोट लगी। इस रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना कर रही थी। जो उपरोक्त दोनो आरोपी घटना के बाद से फरार थे। दोनों को आज मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी गिरफ्तार किया।