कोण्डागांव
कोण्डागांव, 27 जुलाई। सर्व अनुसूचित जाति वर्ग के बैनर तले कोण्डागांव के चौपाटी मैदान में 26 जुलाई को एक दिवसीय धरना दिया गया। इस दौरान सर्व अनुसूचित जाति वर्ग ने धरना देने के बाद कोण्डागांव के बस स्टैंड तक रैली निकाली और एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन भी सौंपा। सर्व अनुसूचित जाति वर्ग ने तीन सूत्रीय मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया। इस दौरान जाति वर्ग के पदाधिकारियों ने मांग की कि, कोण्डागांव जिला के केशकाल में 15 वर्षीय खिलेश बंजारे की मौत के मामले की सीबीआई से जांच करवाया जाए। इसके अलावा यहां मांग की गई कि, कांकेर जिले मेें नाबालिग के साथ हुए बलात्कार के फरार आरोपी सब इंस्पेक्टर किशोर तिवारी की गिरफ्तारी जल्द से जल्द हो व अन्य तीन दोषियों को फांसी की सजा की हो, साथ ही तीसरी मांग की गई कि, बस्तर जिला के विकासखण्ड बकावंडे में जाति सूचक अपराध में अपराध दर्ज किया जाए। इन तीन मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।


