कोण्डागांव

ग्रामीण क्षेत्रो में किये वादों को पूरा कर रही है राज्य सरकार - मरकाम
24-Jul-2021 8:54 PM
ग्रामीण क्षेत्रो में किये वादों को पूरा कर रही है राज्य सरकार - मरकाम

   2 करोड़ 36 लाख के कार्यों का शिलान्यास   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 24 जुलाई। क्षेत्रीय विधायक मोहन मरकाम लगातार शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की सौगात देते मूलभूत सुविधाओं को आम जनो तक पहुंचाते नजर आ रहे हैं। इसी बीच चुनाव के दौरान ग्रामीण अंचलो के लोगों से किए गए वादे को पूरा करते हुए स्थानीय विधायक मोहन मरकाम ने अब तक अपने विधान सभा में करोड़ों की सौगात शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दे चुके हंै।

इसी कड़ी में उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के कारसिंग में 49.81 लाख रुपए, फरसगांव में 25.36 लाख रुपए, निलजी में 80.42 लाख रुपए व कतावंड में 80.68 लाख रुपए की सौगात जल जीवन मिशन अंतर्गत सोलर आधारित नलजल प्रदाय योजना के तहत शिलान्यास किया गया। इस योजना के अंतर्गत अब ग्रामीण क्षेत्र में भी घर घर नल पहुंचाने का कार्य किया जायेगा, जिससे सभी को सुविधा जनक स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।

इस कार्यक्रम के दौरान छग शाकम्बरी बोर्ड के सदस्य अनुराग पटेल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भरत देवांगन, विधायक प्रतिनिधि बुधराम नेताम, शहर कांग्रेस अध्यक्ष तरुण गोलछा, जनपद अध्यक्ष शिवलाल मण्डावी, उपाध्यक्ष मनोज सेठिया, शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष तब्बसुम बानो, जिला प्रवक्ता शिल्पा देवांगन, सकुर खान, रितेश पटेल व स्थानीय जनपद सदस्य, पंच, सरपंच शामिल रहे।


अन्य पोस्ट