कोण्डागांव
सागौन में ट्रेको कार्ड से कीट नियंत्रण का प्रशिक्षण
19-Jul-2021 9:29 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 19 जुलाई। टीएफआरआई जबलपुर के वैज्ञानिकों द्वारा दक्षिण कोण्डागांव वनमंडल के नीलाम भवन में सागौन वृक्षों में पाए जाने वाले कीटों की पहचान करने तथा उसके नियंत्रण हेतु ट्रेको कार्ड के माध्यम से जैविक नियंत्रण का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण से केवल सागौन वृक्षारोपण का स्वस्थ बेहतर होगा, बल्कि भविष्य में सरकार को ज्यादा मात्रा में आय भी अर्जित होगी। इस प्रशिक्षण के दौरान कोण्डागांव दक्षिण वनमंडलाधिकारी उत्तम कुमार गुप्ता, उप वनमंडलाधिकारी आशीष कुमार कोट्रिवार व समस्त परिक्षेत्र अधिकारी तथा वनमंडल के कर्मचारी उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


