कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 16 जुलाई। जिले के धनोरा थाना पुलिस के द्वारा, थाना धनोरा क्षेत्र के संवेदनशील ग्राम उपरबेदी में टीआई एसएस सोरी थाना धनोरा व कंपनी कमाण्डर विनोद कुमार यादव धनोरा, थाना धनोरा व सीएएफ 14 बीएन की संयुक्त बल के साथ थाना धनोरा क्षेत्र के संवेदनषील ग्राम उपरबेदी में पहाड़ी रास्ता से पैदल पहुंचकर सिविक एक्शन कार्यक्रम कर ग्रामीणों को पुलिस अधीक्षक व थाना प्रभारी, कंपनी कमाण्डर द्वारा ग्रामीणों को दैनिक उपयोगी सामान, खेल सामाग्री, क्रिकेट किट, वॉलीबाल, नेट, फुटबाल, नेट आदि वितरण किया गया।
ग्रामीणों से चर्चा के दौरान ग्रामीणों द्वारा गांव में हैंड पम्प, रंगमंच, आंगनबाड़ी भवन व सामुदायिक शौचालय आदि की मांग की गई, जिन्हें पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्या का निदान कराने ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया, साथ ही कोरोना व अन्य बिमारियों के बारे में जानकारी देकर बचने के उपाय ग्रामीणों को बताये गये तथा बच्चों को पढ़ाई कर आगे बढऩे प्रेरित किया गया। खेल सामाग्री मिलने से युवा वर्ग अत्यंत प्रसन्न हुए।
वहीं थाना मर्दापाल पुलिस द्वारा भी थाना मर्दापाल थाना क्षेत्र के ग्राम उसरी, कोंटा, हासेल, हसलनार, नवागांव एवं रानापाल के ग्रामीणों एवं युवाओं को सामुदायिक पुलिसिंग के तहत सिविक एक्सन कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को उपयोगी समान खेल सामग्री किक्रेट किट वॉलीवाल, नेट, फुटबाल, आदि वितरण किया। इस कार्यक्रम में ग्रामीणवासी, युवा, बच्चे उपस्थित रहेे।


