कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 16 जुलाई। माशा, हाईस्कूल, हायर सेकेण्ड्री स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों के जाति प्रमाण पत्र संकलन हेतु प्राचार्यों व सकुल समन्वयकों की बैठक कार्यालय विकासखण्ड स्रोत केन्द्र माकड़ी में आहुत की गई।
बैठक में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जे. आर. भोयर व ताहिर खान बीआरसी, श्रीराम तारम एबीओ की उपस्थिति में शालाओं में अध्ययनरत सभी एसटी, एससी, ओबीसी बच्चों का जाति प्रमाण पत्र निर्धारित प्रारूप में समस्त दस्तावेजों के साथ तहसील कार्यालय में जमा करने हेतु निर्देशित किया गया व लंबित प्रकरणों की जानकारी विकासखण्ड स्तर पर जमा करने हेतु बताया गया। मोहल्ला क्लास में कोविड 19 संक्रमण हेतु सावधानियों का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। स्टूडेंट एन्ट्री पोर्टल में सभी बच्चों की जानकारी सही सुधार कर भरने को कहा गया। पूर्व में किये गये त्रुटि पूर्ण कार्यों को सुधारने हेतु निर्देशित किया गया। यु-डाइस डाटा में 21 प्रकार की दिव्यांगता को ध्यान रखते हुऐ, सिकलसेल जैसे दिव्यांगता वाले बच्चों का चिन्हाकंन कर एन्ट्री करने हेतु निर्देशित किया गया। शालाओं में पौधरोपण व किचन गार्डन तैयार करने हेतु प्रेरित किया गया।
बैठक में वरिष्ठ प्राचार्य भीमराज लावत्रे, रमेश प्रधान, रामनारायण जैन, कुभजऋषि भोयर, बीआरपी सौम्य देवांगन, सखाराम वटटी, अरूण कुमार विष्वास, समस्त सीएसी उपस्थित रहे।


