कोण्डागांव

भाजपा कार्यकर्ताओं ने खाद की समस्या को लेकर दिया धरना
14-Jul-2021 8:52 PM
भाजपा कार्यकर्ताओं ने खाद की समस्या को लेकर दिया धरना

कोण्डागांव, 14 जुलाई। किसानों को लैम्पसों में खाद नहीं मिलने और स्थानीय दुकानों में किसानों को मूल्य से अधिक दर पर खाद बेच कालाबाजारी की समस्या को लेकर बुधवार को भाजपा द्वारा माकड़ी मंडल के ग्राम रांधना में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।

भाजपाइयों ने समस्या के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार बताते किसानों को जल्द से जल्द खाद दिलाने की मांग करते हुए बताया कि पहले ही कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन से किसानों की कमर पूरी तरह टूट चुकी है, लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने इसकी अनदेखी कर दी। इस वजह से कई किसान परिवार आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं।

भूपेश सरकार को जगाने के लिए धरना के माध्यम से खाद व बीज समय पर व उचित मूल्य पर मिलने व कृषकों को भुगतान सही समय पर दिलाने के साथ ही अन्य मांगें रखी गई, अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो भाजपा कार्यकर्ता व किसानों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करेंगे।

इस दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेंडी, जिला अध्यक्ष दीपेश अरोरा, माकड़ी मंडल अध्यक्ष दीपेंद्र नाग, चंदन साहू, प्रवीर बदेशा, तरुण साना, बालकुवर प्रधान, लक्ष्मीनाथ सोरी, लच्छिंदर मरकाम, संजू पोयाम, रोशन सेन, अमर मंडावी, महेंद्र सेठिया, ओमनाथ राना, लक्षण मांझी, रूपचंद सोरी, दिनेश नेताम, महेश नेताम, कल्याण नेताम, एम आर वट्टी, सराधू नेताम, पीलू नेताम, हेमधर सहित संगठन और स्थानीय कार्यकर्ता शामिल हुए।


अन्य पोस्ट