कोण्डागांव
कोण्डागांव, 14 जुलाई। छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने नारायणपुर विधानसभा अंतर्गत शाउमावि सोनारपाल के 44, हाई स्कूल देवड़ा के 5, शाउमावि सिवनी के 50, शाउमावि बड़े आमाबाल के 29, बालिकाओं को सरस्वती साईकिल योजना के अंतर्गत साईकिल वितरण किया। सर्वप्रथम संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर और सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विधायक के हाथों साईकिल पाकर बालिकाओं के चेहरे खिल उठे।
विधायक चंदन कश्यप ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी बालिकाओं को कड़ी मेहनत करनी है और अपने क्षेत्र, माता पिता और गुरुजनों का नाम रोशन करना है, यदि आप कड़ी मेहनत करते हो, तो आने वाले समय में इस क्षेत्र की बालिकाएं भी राष्ट्रपति, राज्यपाल, प्रधानमंत्री से लेकर कलेक्टर, एस.पी. और अन्य प्रशासनिक अधिकारी बनकर सामने आयेंगे। विधायक ने सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी।


