कोण्डागांव

पहाड़ी पार कर 12 किमी चलकर टीका लगाने पहुंची स्वास्थ्य टीम
03-Jul-2021 8:45 PM
पहाड़ी पार कर 12 किमी चलकर टीका लगाने पहुंची स्वास्थ्य टीम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव,3 जुलाई। कोण्डागांव जिला अंतर्गत कुधूर उप स्वास्थ्य केन्द्र के आश्रित ग्राम उहपाल में कोरोना टीकाकरण करने स्वास्थ्य अमला पहाड़ी पार कर 12 किमी पैदल चलकर पहुंचा।

 उक्त ग्राम में सडक़ व नेटवर्क का अभाव होने की वजह से स्वास्थ्य दल को परेशानी का सामना करना पड़ा।  ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया और घर-घर पहुंचकर 18 प्लस वाले को टीका लगाया गया। यहां के ग्रामीणों को स्वास्थ्य टीम ने समझाईश देते हुए टीका लगाया। अब तक 45 प्लस में 219 का टारगेट में 219 को और 18 प्लस में 493 में 176 को टीका लग गया है।

 इस दौरान एएनएम उमेश्वरी नाग, सीएचओ चम्पा कश्यप, आरएचओ पीलाराम कार्राम, सहायक शिक्षक बालसिंग नरेटी, सुदन बघेल, खुरसो कश्यप, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मालती, मितानीन हेमबती व पंच मनारू राम मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट